Western Railway Sport Quota Vacancy : रेलवे रिक्रूटमेंट सेल वेस्टर्न रेलवे द्वारा खिलाड़ी कोटा के तहत ग्रुप सी और ग्रुप डी की पोस्ट पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस वैकेंसी के लिए आवेदन 16 अगस्त 2024 से शुरू हो गयें है।
रेलवे द्वारा यह नोटिफिकेशन कुल 64 पदों पर भर्ती हेतु जारी किया गया है। जिसमें ग्रुप सी और डी के पोस्टों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इसमें लेवल 4/5 के 5 पद लेवल 2/3 के 16 पद और लेवल 1 के 43 पद रखे गए हैं।
Last Date Of Western Railway Sport Quota Vacancy
रेलवे की सपोर्ट कोटा वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म 16 अगस्त 2024 लेकर 14 सितंबर 2024 तक भरे जा सकते हैं।
Age Limit of Western Railway Sport Quota Vacancy
इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए जिसकी गणना 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
Education Qualification of Western Railway Sport Quota Vacancy
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों हेतु शैक्षणिक योग्यता पोस्ट के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है
- Level 4/5 के लिए 5 vacancy – Graduate
- Level 2/3 के लिए 16 vacancy – 12th Pass/ ITI
- Level 1 के लिए 43 vacancy – 10th Pass/ ITI/ Diploma
Selection Process of Western Railway Sport Quota Vacancy
Western Railway Sport Quota Vacancy के लिए उम्मीदवारों के चयन हेतु सपोर्ट ट्रायल्स और फिजिकल फिटनेस टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन करने के बाद पोस्ट हेतु फाइनल रूप से चयन करके पोस्टिंग दी जाएगी।
Fee
Western Railway Sport Quota Vacancy के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क जनरल ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों हेतु ₹500 रखा गया है और एससी, एसटी, एक्स सर्विसमैन, EBC,PwD, माइनॉरिटी, एवं महिला कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए निर्धारित किया गया।
How to Apply
इस वेकन्सी का आवेदन railway की official वेबसाइट के द्वारा केआर सकते है।
Online Apply – click here