SSC MTS 2024 का 8326 Posts पर Notification जारी

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एमटीएस भर्ती 2024 के लिए online आवेदन शुरू कर दिए गए हैं। योग्य उम्मीदवार 27 जून 2024 से लेकर 3 अगस्त 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

SSC MTS 2024 का नोटिफिकेशन कुल 8326 पदों पर भर्ती हेतु जारी किया गया है। जिसमें से multitasking staff MTS के 4887 पद और हवलदार के 3439 पद निर्धारित किए गए हैं। दसवीं पास के लिए यह एक शानदार अवसर है कि वह लोग इस भर्ती के लिए आवेदन करें कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है।

Age limit of SSC MTS 2024

SSC MTS 2024 भर्ती के लिए आयु सीमा मल्टी टास्किंग स्टाफ की पोस्ट हेतु 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष निर्धारित की गई है और हवलदार की पोस्ट हेतु 18 वर्ष से लेकर 27 वर्ष रखी गई है। इस आयु सीमा की गणना 01 अगस्त 2024 को आधार मानकर की जाएगी

Educational Qualification of SSC MTS 2024

SSC MTS 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता एमटीएस और हवलदार दोनों की पोस्ट हेतु दसवीं कक्षा पास निर्धारित की गई है। आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होनी अनिवार्य है।

Selection Process of SSC MTS 2024

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। सीबीटी परीक्षा अक्टूबर से नवंबर 2024 माह के बीच आयोजित होगी। जिसके बाद हवलदार की पोस्ट हेतु फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट का आयोजन होगा। अंत में सफल हुए उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल एग्जामिनेशन किया जाएगा और फाइनल लिस्ट के आधार पर उम्मीदवार का चयन होगा। 

Fee

SSC की हर भर्ती की तरह इस भर्ती के लिए भी आवेदन शुल्क जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ₹100 रखा गया है। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवार के लिए आवेदन नि:शुल्क रहेगा। उम्मीदवारों द्वारा इस आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।

Scroll to Top